ग्वालियर की एक बेटी की शादी पिता ने कई सपने देख NRI दामाद से की थी। बेटी ने भी शादी के बाद की जिंदगी के कई सपने संजोए थे, लेकिन यह कोई नहीं जानता था कि सिर्फ 26 दिन यह शादी चलेगी। इन 26 दिन में भी हर दिन प्रताड़ना झेलनी पड़ेगी। बैंकॉक की रियटल इस्टेट कंपनी में बतौर सॉल्यूशन आर्केटेक्ट दामाद ने विदेश में ही 50 लाख रुपए के लिए पत्नी को घर से निकाल दिया।किसी तरह युवती एयरपोर्ट आई और अपने मिलने वालों व रिश्तेदारों से मदद मांगकर मुंबई पहुंची। यहां से फिर ग्वालियर आई है। शादी के 26 दिन में दहेज के लिए पति ने उसे 26 साल की प्रताड़ना दी है। महिला के साथ अननेचुरल सेक्स किया गया। हर दिन मारपीट की गई है। घटना 3 मई से 29 मई 2023 के बीच की है। पीड़िता ने अब महिला थाने में शिकायत की है। जिस पर उसके पति पर दहेज प्रताड़ना व अननेचुरल सेक्स करने पर मामला दर्ज किया है।
शहर के सिटी सेंटर निवासी 29 वर्षीय कामना (बदला हुआ नाम) की शादी 03 मई 2023 को दबोह भिण्ड निवासी अभि (बदला हुआ नाम) से हुई थी। अभिषेक बैंकाक की रियल स्टेट कंपनी में सोल्यूशन आर्किटेक्ट के पद पर पदस्थ है। शादी में ससुराल वालों की मांग के अनुसार कार, जेवर व नकदी दी गई। शादी होकर जब रानी ससुराल पहुंची तो उसकी दरवाजे की रस्म चल रही थी। जहां पर सास ने दरवाजे से प्रवेश करने के साथ ही ताना मारा कि उसके पिता ने उनकी हैसियत के अनुसार शादी नहीं की और कम दहेज दिया। सास के कड़वे शब्द उससे सहन नहीं हुए और किसी तरह अपने आंसू रोक कर अंदर पहुंची तो जेठ-जेठानी तथा अन्य ससुराल वाले भी ताने देने लगे। उसने सोचा कि कुछ समय में सब ठीक हो लेकिन समय और हर दिन के साथ ससुराल में जिल्लत व बेइज्जती बढ़ने लगी।
पति करता था अननेचुरल सेक्स, विरोध पर करता था मारपीट
जब उसने दहेज की लगातार मांग का विरोध किया तो पति ने उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से सेक्स किया और साफ शब्दों में कह दिया कि जब तक उसे 50 लाख नहीं मिलेंगे, उसके साथ ऐसा ही व्यवहार होगा। आज की कल की लाइफ में यह सामान्य बात है। तीन दिन के बाद वह मायके आ गई। पहली बार पति लेने पहुंचा तो विदा कराने से पहले लड़की के पिता ने उसे दो लाख रुपए कैश दिया।
बैंकॉक में घर से निकाला, बमुश्किल पहुंची घर
25 मई को पति उसे अपने साथ बैंकॉक ले गया और वहां पर भी उसे प्रताड़ित कर गलत तरीके से दुष्कृत्य करता रहा। 29 मई को उसे घर से यह कहकर निकाल दिया कि वह उसके मैच की नहीं है। अपने पहचान व रिश्तेदारों से मदद मांगकर बैंकॉक से मुम्बई इंडिया का टिकट करवाया फिर ग्वालियर पहुंची है। पहले लड़की के पिता ने रिश्ता बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आखिर में महिला थाना में शिकायत की गई। पुलिस ने शिकायत पर काउंसलिंग कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी तो पीडि़ता की शिकायत पर पति, सास-ससुर, जेठ-जिठानी व ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।