whatsapp x

WhatsApp Number

8750970582

Message
phone x
8750970582
email x
info@lawminds.co.in

Harshita Agarwal Case | Kanpur का दर्दनाक मामला

कानपुर, जेएनएन। धागा कारोबारी की 28 वर्षीय पत्नी हर्षिता अग्रवाल की मौत को दुर्घटना करार देने के प्रयास में जुटे सास-ससुर की झूठ की पोल सीसीटीवी फुटेज खोल रहे हैैं। अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से गिरकर हर्षिता की मौत के बाद उसकी सास के रवैये ने हकीकत को उजागर कर दिया। साक्ष्य जुटा रही पुलिस के सामने अब सच्चाई परत-दर-परत खुलती जा रही है।

सामने आया ये सच

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सच सामने आया। हर्षिता की सास रानू अग्रवाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि बहू खिड़की की सफाई करते वक्त सातवीं मंजिल से गिर गई थी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। लेकिन, सीसीटीवी फुटेज बताते हैैं कि खिड़की से नीचे गिरी हर्षिता के हाथ में सफाई का कोई कपड़ा नहीं था। उसके हाथ में पर्स था और कार की चाबी भी। घटना के बाद जब सास नौकरानी के साथ नीचे आई तो उसने हर्षिता को अस्पताल पहुंचाने के बजाय सबसे पहले यही चाबी व पर्स उठाई और चुपचाप सातवें माले के अपने फ्लैट में रख आई। तीन मिनट बाद वहां से लौटी भी तो करीब 12 मिनट तक गैलरी में इधर-उधर टहलती रही। बाद में, जब बेटा लौटा तो दहाड़ें मारकर रोना शुरू किया। 

सीओ ने अपार्टमेंट में की जांच

एलनगंज स्थित एल्डोराडो अपार्टमेंट में धागा कारोबारी उत्कर्ष अग्र्रवाल की पत्नी हर्षिता की मौत की जांच करने सीओ मंगलवार को यहां पहुंचेे और अपार्टमेंट में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज के कुछ हिस्से ही देखकर लौट गए। फुटेज इतनी पुष्टि तो करते हैैं कि हर्षिता की मौत कोई हादसा नहीं थी। दहेज हत्या के इल्जाम में जेल पहुंचा पति व सास-ससुर खुद को बचाने के लिए झूठ दर झूठ बोल रहे थे। सास रानू ने पुलिस से कहा था कि बहू खिड़की पर कबूतरों की गंदगी साफ कर रही थी कि नीचे गिर गई। लेकिन, अपार्टमेंट में लिफ्ट के पास व मेन गेट के सामने लगे कैमरों के फुटेज में दिखता है कि हर्षिता जब गिरी तो हाथ में पर्स व कार की चाबी थी। पर्स व कार की चाबी लेकर कोई खिड़की साफ करता है क्या? हर्षिता के 12:30 बजे नीचे गिरने के दो मिनट बाद ही सास व नौकरानी नीचे आई थीं। 12.36 बजे सास ने हर्षिता के पास पड़ी पर्स व चाबी उठाई और लौट गईं। न कोई शोर मचाया, न ही हर्षिता को अस्पताल ले जाने के लिए किसी से मदद ही मांगी। तीन मिनट बाद पर्स रखकर लौटी तो परिजनों को फोन किया।

इन सवालों के जवाब में छिपा मौत का राज

क्यों गायब किया पर्स? फर्श पर पड़ी बहू को बचाने के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय सास ने पर्स को क्यों उठाया? क्या उसमें बहू की जान से ज्यादा कीमती चीज थी जो उसे फ्लैट में रखना ज्यादा जरूरी था? सीसीटीवी फुटेज मेें यह भी साफ है कि सास अपनी बेटी के जरिये यह पर्स उसकी सास के पर्स में रखवा रही हैै। पुलिस इन तथ्यों की कडिय़ां जोड़ेगी तो उसे कई साक्ष्य जरूर मिलेंगे, जो हर्षिता की मौत के गुनहगारों को सजा दिलाने में मदद करेंगे।

10 मिनट में मंधना से घर आ गए पति-ससुर?

फुटेज में रानू 12.35 बजे पति सुशील को फोन करती दिखती है। इसकी पुष्टि सुशील ने भी की थी कि खबर मिलते ही फैक्ट्री के अंदर मौजूद बेटे उत्कर्ष को बुलाया और तुरंत हर्षिता के पिता पदम अग्र्रवाल को फोन किया। फिर, फैक्ट्री से चले। पदम अग्र्रवाल के मुताबिक उन्हें 12.43 बजे सुशील ने फोन किया था। पर, फुटेज में 12.53 बजे सुशील व उत्कर्ष अपार्टमेंट पहुंचे दिखते हैैं। हर्षिता के परिजन सवाल करते हैैं कि मंधना से अपार्टमेंट तक 10 मिनट में कैसे पहुंच गए?

नौकरानी व दोस्तों की भूमिका भी संदिग्ध

नौकरानी शकुंतला व आरोपितों के करीबी दोस्त भी शक के घेरे में हैैं। नौकरानी ने कहा था कि घटना के काफी देर बाद नीचे गई थी, जबकि फुटेज में घटना के तुरंत बाद 12.32 बजे सास रानू के साथ लिफ्ट से उतरती दिख रही है। एक शख्स के चुप कराने पर वह ज्यादा बोल भी नहीं रही। हर्षिता के पिता का आरोप है कि घटना में पूरा परिवार शामिल है। वर्ना ट्रैफिक के बीच कोई कार से 10 मिनट में मंधना से एलनगंज कैसे आ सकता है?

अब पिता ने ननद और ननदोई को बताया निर्दोष

बहन गीतिका बताती हैैं कि हर्षिता की सास सुबह नौ बजे भी अपार्टमेंट से नीचे टहलती रही थीं, जबकि पुलिस से बयानों में कहा कि वह दोपहर से पहले नीचे ही नहीं आईं। हर्षिता के पिता ने एफआइआर में कहा ही है कि दहेज के लिए बेटी को उसके पति उत्कर्ष, सास रानू, ससुर सुशील व ननद-ननदोई ने सुनियोजित तरीके से मार डाला। आरोप है कि 25 लाख रुपये नहीं देने पर ऐसा किया गया। हालांकि, सोमवार को दिए बयान में पिता ने ननद-ननदोई को निर्दोष बता दिया था।

Aishwarya Rai has left the Bachchan home but divorce is not on the cards, report claims | Lawminds

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बीते लंबे समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जोड़े के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है। हाल ही में ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन ने एक-दूजे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर सबका ध्यान आकर्षित किया फिर अफवाहों ने और ज्यादा तूल पकड़ा। इसी कड़ी में अब एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन का बंगला यानी ‘जलसा’ को छोड़ दिया है। इस रिपोर्ट के बाहर आते ही इंटरनेट जगत की हलचल बढ़ गई है। 

ऐश्वर्या राय ने छोड़ा पति का घर  

कथित तौर पर ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे कई उदाहरण हैं जो इस बात का संकेत देते हैं कि बच्चन परिवार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। और अब, टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या अलग रह रही हैं और बच्चन हाउस जलसा से बाहर चली गई हैं। एंटरटेनमेंट पोर्टल का दावा है कि ऐश्वर्या ने जलसा छोड़ दिया है और वह अपना समय अपनी मां वृंदा राय और अभिषेक बच्चन के साथ समान रूप से बांट रही हैं।’

जया बच्चन-ऐश्वर्या के बीच तनातनी?

कथित तौर पर ऐश्वर्या अलग रह रही हैं लेकिन अब तक अपने पति के साथ हैं। दावा है कि ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच बातचीत नहीं हो रही है और इसी वजह से परिवार में झगड़ा हुआ है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि श्वेता बच्चन के जलसा में परमानेंट शिफ्ट होने से भी झगड़ा और बढ़ गया है। इन सबके बीच, अभिषेक बच्चन परेशान हैं क्योंकि उन्हें अपने परिवार के प्रति एक बेटे के रूप में अपनी जिम्मेदारी और अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रति अपनी वफादारी दिखानी है। 

आधिकारिक पुष्टि का अब भी इंतजार

हाल ही में, ऐश्वर्या राय बच्चन पूरे बच्चन परिवार के साथ ‘द आर्चीज’ मूवी इवेंट में नजर आईं, जहां ऐश को भतीजे अगस्त्य नंदा के लिए हूटिंग करते हुए भी देखा गया, जो अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार थे। जैसे ही ऐश का बच्चन परिवार के साथ पोज देते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, नेटिजन्स ने दावा किया कि उनके बीच निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ थी। आराध्या का झुकाव अपनी मां ऐश्वर्या की ओर देखा गया, बावजूद इसके कि उनके पिता अभिषेक उनके साथ एक ही फ्रेम में पोज दे रहे थे। और अभिषेक के प्रति आराध्या के इस इशारे ने एक बार फिर बच्चन परिवार में सामंती अफवाहों को हवा दे दी। हालांकि, ऐश्वर्या के ‘जलसा’ छोड़ने की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। 

यदि आपको किसी भी प्रकार के कानूनी सहायता चाहिए तो आप इस लिंक पर क्लिक करके हमसे कनेक्ट कर सकते हैं- https://lawminds.co.in/legal-advice/