whatsapp x

WhatsApp Number

8750970582

Message
phone x
8750970582
email x
info@lawminds.co.in

सहारनपुर: पत्नी को नींद की दवा दी फिर गला दबाकर हत्या कर दी, पति ने गर्लफ्रेंड के चक्कर अंजाम दी वारदात

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रेम संबंधों में बाधा बनी पत्नी की एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या से पहले आरोपी ने पत्नी को नींद की दवा दी थी।

सैयद मशकूर, सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सरसावा थाना पुलिस ने एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत के मामले का खुलासा किया है। मृतका के पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अवैध संबंधों में बाधा बनी विवाहिता को उसके पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि सहारनपुर के कोतवाली देहात स्थित ग्राम सरकड़ी शेख निवासी भोपाल ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें बताया कि उसकी 32 वर्षीय बेटी आशु की उसके पति अमित कुमार ने प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या कर दी है। एसपी देहात ने बताया कि तहरीर के आधार पर इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा के निर्देश पर कार्रवाई की गई। आरोपी पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी देहात ने बताया कि थाना सरसावा पुलिस ने आरोपी अमित कुमार को गदरहेडी के आगे शेखपुरा वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। वहीं उसकी प्रेमिका को थाना चिलकाना स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

दवा के बहाने दी नींद की गोलियां

एसपी देहात सागर जैन के मुताबिक पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि मेरे चिलकाना थाना क्षेत्र निवासी युवती के साथ तीन साल से अवैध संबंध थे। प्रेमिका और मैं शादी करना चाहते थे। मेरी पत्नी आशू इसका विरोध करती थी। इसलिए मैंने अपनी प्रेमिका संग उसकी हत्या का प्लान बनाया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 27 दिसंबर की रात को उसकी पत्नी आशू की तबीयत खराब हुई तो मैंने गांव के डाक्टर को बुलाकर ब्लड प्रेशर चेक कराया। इसके बाद डॉक्टर से दवाई लेने गया। डॉक्टर की दवा बदलकर पत्नी आशू को प्रेमिका के बताई नींद की गोलियां दे दी। जब वो बेहोश हो गई तो मैंने अपने मफलर से आशू का गला घोट कर मार दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

एसपी देहात के मुताबिक आरोपी पति ने अपनी पत्नी के घर वालों को बताया कि आशू की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। आशु का ब्लड प्रेशर लो हो गया है तो आशू को लेकर सहारनपुर अस्पताल जा रहे हैं। शहर लाकर उसने अपनी पत्नी का डॉक्टर से चेकअप कराया दिखाया। जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि आशू की मृत्यू हो चुकी है।

मृतका के परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आधी रात को ही मौके पर पहुंची और मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता का गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि होने पर उसके पिता ने केस दर्ज कराया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

राजस्थान: ‘मेरा तुमसे कोई लेना-देना नहीं, काली मां तुम्हारा नाश करेगी’ पति के नाम चिट्‌ठी छोड़ी, फिर रहस्यमयी ढंग से लापता हुई युवती

Jaipur News: ‘मेरा तुमसे कोई लेना-देना नहीं, काली मां तुम्हारा नाश करेगी’ पति के नाम चिट्‌ठी लिखकर रहस्यमयी ढंग से लापता हुई युवती को लेकर पुलिस जांच कर रही है। जयपुर कमिश्नरेट इलाके से लापता ये युवती बच्चों को स्कूल भेजने के बाद अचालन लापता हो गई थी। पति ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस भी ढूंढ़ने में जुटी है।

जयपुर: जयपुर कमिश्नरेट में एक विवाहिता के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। बच्चों को स्कूल भेजने और पति के घर से बाहर जाने के बाद विवाहिता गायब हो गई। गली मोहल्ले और रिश्तेदारों के पास तलाश करने पर विवाहिता के बारे में कोई पता नहीं चला। इसके बाद विवाहिता के पति ने भट्टा बस्ती थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट में बताया कि पिछले कुछ महीनों से वह अजीब हरकतें करने लगी। वह देवी देवताओं के आने की बातें करती थी और आए दिन बिना बात का झगड़ा भी करती थी। पति की रिपोर्ट के बाद पुलिस अब महिला की तलाश में जुटी है।

पति के नाम छोड़ी चिट्‌ठी, लिखा – काली मां तुम्हारा नाश करेगी

घर छोड़कर जाने से पहले महिला ने घर में पति के नाम एक पत्र छोड़ा था। चिट्‌ठी में पति से नाराजगी जताते हुए लिखा कि ‘मैं घर छोड़कर जा रही हूं। मेरा अब तुमसे और इस परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। मैं विधवा की तरह रहूंगी।’ इस चिट्ठी में आगे लिखा है कि मेरा पति मेरे से मारपीट करता था। इसी में लिखा है ‘मैं तुम्हें श्राप देती हूं- काली मां तुम्हारा नाश करेगी।’ पीड़ित पति भट्टा बस्ती इलाके में पावर हाउस रोड पर अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी शादी फरवरी 2007 में हुई थी। विवाहिता के दो बेटे भी हैं। दोनों बच्चों के स्कूल जाने के बाद विवाहिता लापता हुई। स्कूल से घर लौटे बच्चों को जब मां घर पर नहीं मिली तो उन्होंने पापा को फोन किया। पिता ने घर आए तो उन्हें घर में पत्र लिखा हुआ मिला।

तांत्रिक प्रभाव जैसी हरकतें करती थी

लापता विवाहिता के पति का कहना है कि पत्नी करीब 3 महीने पहले अचानक अजीब हरकतें करनी लगी थी। कथिततौर पर काली माता की छाया चढ़ने के नाम पर वह घर में इधर उधर घूमते हुए कई देवताओं की बार-बार जय बोलती थी। समझाने पर जोर-जोर से जय बोलन लग जाया करती थी। मना करने पर लड़ाई-झगड़ा करने लगती। डॉक्टर के पास चलने की बात कहने पर मारपीट पर उतारू हो जाती थी। पीहर वालों को बुलाकर समझाया, लेकिन वह किसी की नहीं मानती थी।