Jaipur News: ‘मेरा तुमसे कोई लेना-देना नहीं, काली मां तुम्हारा नाश करेगी’ पति के नाम चिट्ठी लिखकर रहस्यमयी ढंग से लापता हुई युवती को लेकर पुलिस जांच कर रही है। जयपुर कमिश्नरेट इलाके से लापता ये युवती बच्चों को स्कूल भेजने के बाद अचालन लापता हो गई थी। पति ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस भी ढूंढ़ने में जुटी है।
जयपुर: जयपुर कमिश्नरेट में एक विवाहिता के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। बच्चों को स्कूल भेजने और पति के घर से बाहर जाने के बाद विवाहिता गायब हो गई। गली मोहल्ले और रिश्तेदारों के पास तलाश करने पर विवाहिता के बारे में कोई पता नहीं चला। इसके बाद विवाहिता के पति ने भट्टा बस्ती थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट में बताया कि पिछले कुछ महीनों से वह अजीब हरकतें करने लगी। वह देवी देवताओं के आने की बातें करती थी और आए दिन बिना बात का झगड़ा भी करती थी। पति की रिपोर्ट के बाद पुलिस अब महिला की तलाश में जुटी है।
पति के नाम छोड़ी चिट्ठी, लिखा – काली मां तुम्हारा नाश करेगी
घर छोड़कर जाने से पहले महिला ने घर में पति के नाम एक पत्र छोड़ा था। चिट्ठी में पति से नाराजगी जताते हुए लिखा कि ‘मैं घर छोड़कर जा रही हूं। मेरा अब तुमसे और इस परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। मैं विधवा की तरह रहूंगी।’ इस चिट्ठी में आगे लिखा है कि मेरा पति मेरे से मारपीट करता था। इसी में लिखा है ‘मैं तुम्हें श्राप देती हूं- काली मां तुम्हारा नाश करेगी।’ पीड़ित पति भट्टा बस्ती इलाके में पावर हाउस रोड पर अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी शादी फरवरी 2007 में हुई थी। विवाहिता के दो बेटे भी हैं। दोनों बच्चों के स्कूल जाने के बाद विवाहिता लापता हुई। स्कूल से घर लौटे बच्चों को जब मां घर पर नहीं मिली तो उन्होंने पापा को फोन किया। पिता ने घर आए तो उन्हें घर में पत्र लिखा हुआ मिला।
तांत्रिक प्रभाव जैसी हरकतें करती थी
लापता विवाहिता के पति का कहना है कि पत्नी करीब 3 महीने पहले अचानक अजीब हरकतें करनी लगी थी। कथिततौर पर काली माता की छाया चढ़ने के नाम पर वह घर में इधर उधर घूमते हुए कई देवताओं की बार-बार जय बोलती थी। समझाने पर जोर-जोर से जय बोलन लग जाया करती थी। मना करने पर लड़ाई-झगड़ा करने लगती। डॉक्टर के पास चलने की बात कहने पर मारपीट पर उतारू हो जाती थी। पीहर वालों को बुलाकर समझाया, लेकिन वह किसी की नहीं मानती थी।